Date : 27 February 2023
Place : Aide Cricket Stadium , Ring Road, Varanasi
Time : 08 am (Morning)
TEAM DETAILS : -
1- TEAM RAJATALAB 2- TEAM KASIMABAD
3- TEAM CITY OFFICE 4- TEAM BARAGAON
नियम एवं शर्ते –
1. 15 सदस्यीय टीम में ब्रांच मैनेजर , ब्रांच हेड और चीफ ब्रांच हेड का होना अनिवार्य है |
2. अम्पयार का फैसला ही अंतिम फैसला होगा |
3. अम्पयार से बहस करने वालो को मैच से बाहर कर दिया जायेगा |
4. यह मैच सभी टीमो के लिए 15 ओवर का होगा |
5. सभी टीमे 15 खिलाडियों की अंतिम सूची दे , जो कि GNF मेम्बर हो, अनिवार्य है –
GNF आई. डी . नंबर
चयनित नाम
मोबाइल नंबर
कप्तान का नाम
उपकप्तान का नाम
बल्लेबाज का नाम
गेंदबाज का नाम
विकेट कीपर का नाम
आलराउंडर का नाम
नोट- GNF आई. डी. कार्ड के साथ आधार कार्ड अनिवार्य है |
6. जो भी टीम का सदस्य चयनीत ड्रेस में नहीं होगा उसे मैच खेलने की अनुमती नहीं होगी |
7. सभी टीमो को सिर्फ एक मैच खेलने का ही मौका मिलेगा, अगर कोई भी टीम जीतती है तो उसे फाइनल मैच खेलने का अवसर मिलेगा |
8. वाईड बाल पर 1 रन मिलेगा |
9. नो बाल पर कोई रन नहीं मिलेगा
10. 1 बाउंसर मिलेगा प्रत्येक ओवर में |
11. ओवर थ्रो या किसी भी एक्स्ट्रा या बाई का रन नहीं मिलेगा |
12. एक बालर अधिक से अधिक 3 ओवर फेंक सकते है |
13. चोटिल खिलाड़ी की जगह कोई अन्य खिलाड़ी नहीं खेलेगा , केवल फ़िलिंड कर सकते है |
14. सभी टीम अपनी टीम के लिए खाने पीने की उचित व्यवस्था के साथ आये |
सुचना – समयानुसार नियमो में बदलाव किया जा सकता है जिसकी सुचना आपको दे दिया जायेगा |